होशंगाबाद। पुलिस कप्तान एम एल छारी के मार्गदर्शन में एव अति पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय के नेतृत्व मे व एसडीओपी मोहन सारवान के कुशल निर्देशन मे कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम रजक व उनकी टीम ने सतरस्ता मेँ लॉक सेंटर चलाने वाले हेमंत सोलंकी नामक युवक से 12 अवैध खटकेदार चाकू बरामद करने मे सफ़लता प्राप्त की है. थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि विगत दिनों से शहर मेँ हुई चाकूबाजी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक एम एल छारी ने थाना प्रभारी कोतवाली विक्रम रजक को इन घटनाओ पर नियंत्रण करने के लिए निर्देश दिए थे. जिनका पालन करते हुए आज कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सतरस्ता पर सोलंकी लॉक सेंटर पर छापामार कार्यवाही करते हुए हेमंत सोलंकी पिता चोखेलाल सोलंकी उम्र 37 वर्ष नि ग्वालटोली होशंगाबाद को उसकी दुकान मे बिक्री के लिए रखे हुए 13 अवैध खटकेदार चायनीज़ चाकू बरामद किये है।
आरोपी के पास खटकेदार चाकू रखने अथवा विक्रय करने का कोई लायसेंस नही पाया गया. आरोपी 1-1 हजार रूपए मे चोरी छिपे खटकेदार चाकू बेचता था। कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी हेमंत सोनी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही की गयी है. उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी विक्रम रजक के साथ उपनिरीक्षक पी एस जामोद, प्र.आर लक्ष्मण अमोल्या, आर.अंकित धनगर, आर.अशोक चौबे, आर.विशाल, आर.रवि की मुख्य भूमिका रही है.
Post A Comment: