नई दिल्ली। रेलवे की तरफ से आपको एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. अगर आप रेल का सफर करते हैं और आप उसकी साफ-सफाई से खुश नहीं हैं तो अब आप इसकी शिकायत सीधे कर सकते हैं. रेल यात्री ट्रेन में होने वाली साफ-सफाई की शिकायत या प्रशंसा अब रेटिंग के माध्यम से कर सकेंगे, जिसका ठेकेदारों को मिलने वाले भुगतान पर सीधा असर पड़ेगा.
यात्रियों का फीडबैक जीपीएस आधारित एक प्रणाली पर रिकॉर्ड किया जाएगा, जिससे गलतियां होने की संभावना बेहद कम होगी.

सफाई के रिकॉर्ड से 15 फीसद वेटेज मिलेगा और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, चादर एवं कंबल वितरण और अधिकारियों की ओर से औचक निरीक्षण के आधार पर प्रत्येक में 10 फीसद वेटेज मिलेंगे. रेल यात्रियों के फीडबैक से 30 फीसद वेटेज मिलेगा.
रेलवे के मुताबिक प्रत्येक वर्ग के स्कोर को जोड़ा जाएगा. इसके आधार पर अंतिम स्कोर तैयार कर ठेकेदारों को दिया जाएगा. इसी स्कोर के आधार पर ठेकेदार की जुर्माना और प्रोत्साहन राशि तय की जाएगी. सफाई के मानक सीधे यात्रियों के अनुभव को प्रभावित करते हैं.
Post A Comment: